Spread the love
चेहरे की झाइयों, गिल्टी ( ट्यूमर ), शीतपित्त, सिरास्फिति, नजला नया जुकाम और एलर्जी में मैथीदाना से इलाज
- गिल्टी (ट्यूमर):
- मैथी के बीज या पत्तों को पीसकर गिल्टी (ट्यूमर) पर लेप करने या बांधने से लाभ होता है।
- मैथी, हल्दी और एरण्डी के तेल को पीसकर और गिल्टी (ट्यूमर) पर बांधना चाहिए। इससे रोग में आराम मिलता है।
- शीतपित्त:
- शिरास्फिति:
- 5 से 10 ग्राम मैथी के बीज सुबह-शाम गुड़ के साथ मिलाकर सेवन करने से लाभ मिलता है और हाथ की नाड़ी (शिरा) अपने जगह पर ठीक रहती है।
- रोगी की शिराओं को फूलने से रोकने के लिए मैथी को पीसकर उसका लेप लगाकर उसको कपड़े से बांधने से लाभ मिलता है।
- नजला, नया जुकाम:
- एलर्जी:
- चेहरे की झाइ होने पर:
- मैथी को बारीक पीसकर मक्खन में मिलाकर चेहरे पर लगाने से चेहरे की झाईयां दूर होती हैं और चेहरे की खूबसूरती बढ़ती है।
- मैथी के पत्तों को पीसकर चेहरे पर लेप करने से चेहरे के दाग-धब्बे समाप्त हो जाते हैं। त्वचा का सूखापन दूर होता है और चेहरे की झुर्रियां भी दूर हो जाती हैं। चेहरे पर ताजगी बनी रहती है। पत्तों की जगह मैथी के दानों को भी दूध में मिलाकर लेप बना सकते हैं।
- हानिकारक:
अस्वीकरण
मैं अपने किसी भी हेल्थ मेसेज का 100% सही होने का दावा नहीं करता । इस टिप्स से काफी लोगों को फायदा हुआ है। कृपया आप किसी भी हेल्थ टिप्स का अपने ऊपर प्रयोग करने से पूर्व अपने वैद्यराज जी से राय लेवें ।
राजीव जैन अध्यक्ष बाल सेवा समिति, भीलवाड़ा
Spread the love