Spread the love
प्रोस्टेट (गदूद) बहुमूत्र
प्रोस्टेट में इंफेक्शन, सोजिश एवं मूत्र मार्ग में किसी भी प्रकार की रुकावट, सोजिश, से मूत्र त्याग में परेशानी।
जैसेः मूत्र बहुत कठिनाई से आ रहा हो अथवा बार-बार आ रहा हो, ऐसा महसूस हो कि मूत्र त्याग करना है परंतु आ नहीं रहा हो ऐसी स्थिति में
- नीम गिलोय
- श्याम तुलसी
- पलाश पुष्प
- गोखरू
- गूलर
- पुनर्नवा
- काली मिर्च
- हरड़
- इन सभी को ( बरबरा ) कूट कर के तीन चम्मच यानी (15 ग्राम) औषधि 1 लीटर पानी में तब तक उबालें जब तक कि पानी की मात्रा 100 ग्राम शेष रह जाये,
छानकर रोगी को रात्रि में भोजन के 2 घंटे बाद सोने से पहले गुनगुना पिलाएं - आलू चावल बेसन में फ्रिज की वस्तुएं एवं बासी भोजन व रोटी का सेवन कतई ना करें।
- गर्म पानी का सेवन नियमित करें।
नवग्रह आश्रम
वैद्य श्री हंसराज जी चौधरी
अस्वीकरण
मैं अपने किसी भी हेल्थ मेसेज का 100% सही होने का दावा नहीं करता । इस टिप्स से काफी लोगों को फायदा हुआ है। कृपया आप किसी भी हेल्थ टिप्स का अपने ऊपर प्रयोग करने से पूर्व अपने वैद्यराज जी से राय लेवें ।
राजीव जैन
अध्यक्ष
बाल सेवा समिति, भीलवाड़ा
Spread the love