Spread the love
एक टाइम की मात्रा
1. पत्थरचट्टा 3 पत्ते,
2.नीम गिलोय की डंडी 4 इंच की, अथवा 3 पत्ते
3. गोखरु चूर्ण 15 ग्राम,
4. छुई मुई की टहनी 6 इंच की,
5.पत्थर चूर 3 पत्ते,
6.अंगूर लता तीन पत्ते,
7. साजी (काली साजी),10 ग्राम,
8. कुलथ 20 ग्राम,
नोटः- उपरोक्त दवा 5 दिन तक देनी है।
नोटः- * गोल ब्लैडर की पथरी में उपरोक्त दवा के साथ-साथ 5 पत्ते गुड़हल के और मिलाकर औषधि लगातार 20 दिन तक लें।
इन सभी को कूट कर 1.5 लीटर पानी में तब तक उबाले की ये पानी 150 मि.लिटर रह जाए। इसको छानकर रात्रि भोजन के 2 घंटे बाद रोगी को पिलायें और 1/2 घण्टे बाद खूब पानी पिलाते रहें ।
नोटः-यह दवा 5 दिन तक देवें।
अस्वीकरण
मैं अपने किसी भी हेल्थ मेसेज का 100% सही होने का दावा नहीं करता । इस टिप्स से काफी लोगों को फायदा हुआ है। कृपया आप किसी भी हेल्थ टिप्स का अपने ऊपर प्रयोग करने से पूर्व अपने वैद्यराज जी से राय लेवें ।
राजीव जैन
अध्यक्ष
बाल सेवा समिति, भीलवाड़ा
Spread the love