Spread the love
1 - 1Share
- मक्खन में थोड़ा सा केसर मिलाकर रोजाना
लगाने से काले होंठ भी गुलाबी होने लगते हैं।- मुंह की बदबू से परेशान हों तो दालचीनी
का टुकड़ा मुंह में रखें। मुंह की बदबू तुरंत दूर हो जाती है।- लहसुन के तेल में थोड़ी हींग और अजवाइन डालकर
पकाकर लगाने से जोड़ों का दर्द दूर हो जाता है।- लाल टमाटर और खीरा के साथ करेले का जूस लेने से मधुमेह दूर रहता है
- अजवाइन को पीसकर उसका गाढ़ा लेप लगाने से सभी तरह के चमड़ी के रोग दूर हो जाते हैं।
- ऐलोवेरा और आंवला का जूस मिलाकर पीने से खून साफ होता है
और पेट की सभी बीमारियां दूर होती हैं।- बीस ग्राम अांवला और एक ग्राम हल्दी मिलाकर लेने से सर्दी
और कफ की तकलीफ में तुरंत आराम होता है- शहद आंवले का जूस और मिश्री सभी दस – दस ग्राम मात्रा में लेकर
बीस ग्राम घी के साथ मिलाकर लेने से यौवन हमेशा बना रहता है।- अजवाइन को पीसकर और उसमें नींबू का रस
मिलाकर लगाने से फोड़े-फुंसी दूर हो जाते हैं।- बहती नाक से परेशान हों तो युकेलिप्टस का तेल
रूमाल में डालकर सूंघे। आराम मिलेगा।- बीस मिलीग्राम आंवले के रस में पांच ग्राम शहद
मिलाकर चाटने से आंखों की ज्योति बढ़ती है।- रोज सुबह खाली पेट दस तुलसी के पत्तों का सेवन
करने से शरीर स्वस्थ रहता है।- यदि आप कफ से पीड़ित हों और खांसी बहुत परेशान
कर रही हो तो अजवाइन की भाप लें। कफ बाहर हो जाएगा।- अदरक का रस और शहद समान मात्रा में मिलाकर लेने
से सर्दी दूर हो जाती है- थोड़ा सा गुड़ लेने से कई तरह के रोग दूर होते हैं, लेकिन इसे
ज्यादा नहीं खाना चाहिए चाहे ये कितना ही अच्छा लगता हो।- रोज खाने के बाद छाछ पीने से कोई रोग नहीं
होता है और चेहरे पर लालिमा आती है।- छाछ में हींग, सेंधा नमक व जीरा डालकर पीने से हर
तरह के रोग दूर हो जाते हैं।- नीम के सात पत्ते खाली पेट चबाने से डायबिटीज दूर हो जाती है।
- 20 ग्राम गाजर के रस में 40 ग्राम आंवला रस मिलाकर
पीने से ब्लड प्रेशर और दिल के रोगों में अाराम मिलता है।- बेसन में थोड़ा सा नींबू का रस, शहद और पानी मिलाकर
लेप बनाकर लगाने से चेहरा सुंदर और आकर्षक लगता है।- चौलाई और पालक की सब्जी भरपूर मात्रा
में खाने से जवानी हमेशा बनी रहती है।- शहद का सेवन करने से गले की सभी समस्याएं दूर होती हैं और आवाज मधुर होती है।
- सर्दी लग जाए तो गुनगुना पानी पिएं। राहत मिल जाएगी।
- छाछ में पांच ग्राम अजवाइन का चूर्ण मिलाकर लेने से पेट के कीड़े मर जाते हैं।
- सुबह- शाम खाली पेट जामुन की गुठली का रस पीने से डायबिटीज में आराम मिलता है।
- पित्त बढ़ने पर घृतकुमारी और आंवले का रस मिलाकर पिएं। राहत मिलेगी।
- दालचीनी का पाउडर पानी के साथ लेने पर दस्त में आराम हो जाता है।
- गुड़ में थोड़ी अजवाइन मिलाकर लेने से एसिडिटी में राहत मिलती है।
अस्वीकरण
मैं अपने किसी भी हेल्थ मेसेज का 100% सही होने का दावा नहीं करता । इस टिप्स से काफी लोगों को फायदा हुआ है। कृपया आप किसी भी हेल्थ टिप्स का अपने ऊपर प्रयोग करने से पूर्व अपने वैद्यराज जी से राय लेवें ।
राजीव जैन
अध्यक्ष
बाल सेवा समिति, भीलवाड़ा
Spread the love
1 - 1Share