नवग्रह आश्रम के वैद्ध्य
श्रीमान् हंसराज जी चौधरी द्वारा किडनी ट्रांसप्लांट से बचने का अनूठा और महत्वपूर्ण सुझाव ।
जिन लोगो को डॉक्टरों ने किडनी ट्रांसप्लांट की सलाह दी हो, या डायलसिस चल रहा हो तो उन्हे किडनी ट्रांसप्लांट करवाने के पहले इस दवा का प्रयोग जरूर करके देखना चाहिए। हो सकता है कि ट्रांसप्लांट की नौबत ना आए।
किडनी ट्रांसप्लांट करवाना बहुत महंगा हैं ।और कुछ लोग तो ये अफोर्ड नहीं कर सकते, और जो कर भी सकते हैं तो किडनी ट्रांसप्लांट के बाद पहले जैसा जीवन नहीं बना पाते।
काढ़ा बनाने की विधि
1. गोखरू कांटा -100 ग्राम
2. पलाश पुष्प -100 ग्राम
3. पुनर्नवा – 100 ग्राम
4. बील पत्र पाउडर -100 ग्राम
5. कालमेघ – 100 ग्राम
6. काली मिर्च – 50 ग्राम
7. केल्शियम हल्दी – 50 ग्राम
नोट:- ये सभी सामग्री नवग्रह आश्रम पर तैयार मिलती है जिसे आप किसी को भेज कर मंगवा सकते हैं।
इन सभी औषधी को एक साथ अच्छी तरह मिला ले और प्रतिदिन दो चम्मच पाउडर एक लीटर पानी में उबालिए ।
जब पानी 100 ग्राम रह जाए तो पानी छानकर काढे को सुबह खाली पेट या (कुछ भी खाने के दो घन्टे बाद) हल्का सा गुनगुना करके के पीजिए |
और काढा लेने के आधे घन्टे बाद कुछ भी खा सकते हैं ।
शाम को भी दो चम्मच पाउडर एक लीटर पानी में उबाल कर पानी 100 ग्राम रह जाये तब खाली पेट लीजिए ।
अपनी पहले की दवाई ख़ान पान का रूटीन पूर्ववत ही रखिए।
15 दिन के अंदर यदि आपके अंदर अभूतपूर्व परिवर्तन हो
जाए तो डॉक्टर की सलाह लेकर दवा बंद कर दीजिए।
जैसे जैसे आपके अंदर सुधार होगा काढे की मात्रा कम कर सकते है या दो बार की बजाए एक बार भी कर सकते है।
मुझे उम्मीद है की ट्रांसप्लांट का विचार त्याग देंगे ।
श्रीमान् हंसराज जी चौधरी साहब की इस सलाह से सैकड़ों लोगो को आराम मिला है।
अगर आप भी ये प्रयोग करना चाहे तो निश्चिन्त होकर करें।
अपनी किसी भी तरह की प्रोबलम के बारे मेने विस्तार से चर्चा करना चाहें तो शनिवार और रविवार के दिन प्रात: 8 बजे से सायं 5 बजे तक नवग्रह्र आश्रम पर आ कर दवा और राय ले सकते हैं ।