1 - 1Share
नवग्रह आश्रम पर अब तक शनिवार और रविवार को ही पेशेंट को देखा जाता था चूंकि शनिवार को और रविवार को कैंसर पेशेंट की बहुत भीड़ रहती है इस कारण आश्रम मैनेजमेंट कमेटी ने यह डिसाइड किया की, दूसरे रोगों के लिए शुक्रवार को देखा जाए ताकि पेशेंट को परेशानी ना हो अतः कैंसर के अलावा दूसरे रोगों के लिए जो भी पेशेंट दिखाना चाहे वह शुक्रवार को प्रातः 7:00 बजे से सायं 5:00 बजे तक आ कर के दिखा सकते हैं।
शनिवार रविवार को भी पेशेंट को देखते हैं लेकिन कैंसर पेशेंट के लिए विशेष दिन रहता है अतः भीड़ काफी होती है अतः आपसे निवेदन है कि कैंसर के अलावा किसी भी रोग के लिए यदि दिखाना है तो शुक्रवार को आ सकते हैं।
शुक्रवार को प्रातः 10:00 बजे किडनी पेशेंट के लिए ट्रेनिंग प्रोग्राम होता है क्लास होती है अतः किडनी के पेशेंट प्रातः जल्दी पहुंच करके रजिस्ट्रेशन करावे।
कैंसर पेशेंट के लिए शनिवार और रविवार प्रातः 8:00 बजे ट्रेनिंग प्रोग्राम होता है अतः कैंसर पेशेंट के परिजनों से निवेदन है कि प्रातः 7:00 बजे पहुंचकर आश्रम पर रजिस्ट्रेशन करावें ताकि कैंसर की क्लास अटेंड कर सकें और पूरा समझ कर के दवा लेकर जाए दवा से ज्यादा महत्वपूर्ण है आपको कैंसर पेशेंट का कैसे इलाज करना है कैसे उनकी केयर करनी है इसी से रिजल्ट आते हैं।
नवग्रह आश्रम पर आने के लिए रूट के निर्देश निम्न प्रकार है।
नवग्रह आश्रम , मोतीबोर का खेड़ा रायला, जिला भीलवाड़ा, राजस्थान
रायला में ओवर ब्रिज पर राजहंस होटल के पास से कालियास मार्ग पर रायला से 8 किलोमीटर पश्चिम दिशा की ओर नवग्रह आश्रम है।
कालियास से 3 किलोमीटर पहले बाये हाथ की ओर गूमना है।
रूट:
- दिल्ली-जयपुर-अजमेर-बिजयनगर-रायला फिर भीलवाड़ा अजमेर की ओर से आते समय भीलवाड़ा से पहले रायला ओवर ब्रिज से सीधे हाथ की ओर कालियास की ओर गूमना है।
- अहमदाबाद-उदयपुर-चित्तौड़ गढ-भीलवाड़ा- रायला भीलवाड़ा से आते वक्त रायला ओवर ब्रिज से बाये हाथ की ओर कालियास रोड़ पर गूमना है ।
श्री नवग्रह आश्रम पर आने वाले सभी लोगों कि एक सबसे बड़ी समस्या यह थी कि श्री नवग्रह आश्रम पर उनका संपर्क नहीं हो पाता था हालांकि श्री नवग्रह आश्रम के तीन नंबर यहां से चल रहे थे परंतु अत्यधिक मात्रा में फोन आने के कारण काफी लोगों की बात नहीं हो पाती थी तथा अभी आप सभी को ज्यो परेशानी आ रही थीं उसको देखते हुए आपकी सुविधा के लिए श्री नवग्रह आश्रम का टोल फ्री नंबर जारी कर दिया है जो अब आप की सेवा में लगातार बना रहेगा
टोल फ्री नम्बर 8448449569
आपको कभी भी कोई भी हेल्थ की जानकारी चाहिए तो कृपया अपने इसी रजिस्टर्ड नम्बर से वाट्सएप मेसेज करें और ज्यादा जरूरी हो तभी फोन करें ।
राजीव जैन
ट्रस्टी, नवग्रह आश्रम, भीलवाड़ा
राजस्थान
1 - 1Share
Pagalpan Ka Kya treatment hai navhrah aashram m